दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू |

दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू

दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू

:   Modified Date:  October 11, 2023 / 06:38 PM IST, Published Date : October 11, 2023/6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाही का बुधवार को उसकी वेबसाइट पर सफलतापूर्वक सीधा प्रसारण किया गया ताकि अदालती प्रक्रिया सभी के लिए सुलभ हो सके।

उच्च न्यायालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की अदालत संख्या-एक की कार्यवाही का पूर्वाह्न 10:33 बजे से लेकर 11:43 बजे तक का सफलतापूर्वक सीधा प्रसारण किया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘इस डिजिटल युग में अदालती कार्यवाही को सभी के लिए आसानी से सुलभ बनाने की दृष्टि से, माननीय मुख्य न्यायाधीश और माननीय सूचना प्रौद्योगिकी समिति के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों, वादकारियों और बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की उपलब्धि हासिल की है।’’

बयान के मुताबिक अभी मुकदमे दर मुकदमे के आधार पर कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा और अदालत के निर्देशों के मुताबिक जल्द ही उच्च न्यायालय की अदालत संख्या 39 से भी कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू होगा जहां पर एक अन्य खंडपीठ सुनवाई करती है।

उच्च न्यायालय की अदालत संख्या-1 में आमतौर पर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होती है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)