Lok Sabha Election 2024 : ‘सभी किसानों का कर्ज किया जाएगा माफ’… कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

'सभी किसानों का कर्ज किया जाएगा माफ'... कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा ऐलान : Loans of all farmers across the country will be waived off

Lok Sabha Election 2024 : ‘सभी किसानों का कर्ज किया जाएगा माफ’… कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

Government Scheme for Farmers

Modified Date: April 13, 2024 / 11:36 pm IST
Published Date: April 13, 2024 7:05 pm IST

भंडाराः Loans waived of all farmers कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। भंडारा जिले के साकोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोगों को परेशान करने वाले मुख्य मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं, हालांकि मीडिया ने इन्हें नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

गांधी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं। हालात ऐसे हैं कि जो कुछ हजार कमाते हैं तथा करोडो़ं रुपये कमाने वाले समान जीएसटी चुका रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी जातिगत जनगणना कराएगी क्योंकि यह देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। ‘अग्निवीरों’ की भर्ती वाले केंद्र के अग्निपथ कार्यक्रम की आलोचना करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद इसे खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि ‘सेना इसके पक्ष में नहीं है’।

Read More : Desi Bhabhi Hot Sexy Video: हॉट ब्लाउज में देसी भाभी ने दिखाया असली अवतार, सेक्सी वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 ⁠

Loans waived of all farmers मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खुद को ओबीसी कहने वाले प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने 10 साल के शासन में इस वर्ग के लिए क्या किया है। गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है, जबकि आम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘सिर्फ 22 लोगों के पास देश की 50 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है। लेकिन मोदी केवल धर्म के बारे में बात करते रहते हैं और जातियों तथा समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करते हैं।’ गांधी ने दावा किया कि मोदी के 10 साल के शासन के दौरान गौतम अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर की कीमतें आसमान छू गई हैं और अरबपति के पास अब हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक तथा सड़कों, पुल, कोयला खदानों और बिजली संयंत्रों तक हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है।

Read More :  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोदी के समर्थन में लगाए नारे, कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया 

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब लोग कोविड​​​​-19 महामारी के दौरान चिकित्सा सहायता मांग रहे थे, तो मोदी उनसे ‘थालियां’ बजाने और मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने के लिए कह रहे थे। साकोली भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से कांग्रेस ने डॉ. प्रशांत पडोले को मैदान में उतारा है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।