मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोदी के समर्थन में लगाए नारे, कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

Pro-Modi slogans raised in video: कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार एक मस्जिद के अंदर प्रचार नारे लगा रहे थे जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 11:03 PM IST

Pro-Modi slogans raised in video: भोपाल। मध्य प्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन में नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को आपत्ति जताई। विपक्षी दल ने मांग की कि यह धर्म का इस्तेमाल करके वोट मांगने जैसा है और निर्वाचन आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए लेकिन इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

वीडियो में भोपाल से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा अपनी पार्टी के नारे ‘‘मोदी है तो मुमकिन है’’ और ‘‘अबकी बार, 400 पार’’ का कुछ हिस्सा बोलते नजर आ रहे हैं, जबकि बोहरा समुदाय के दर्शक बाकी का नारा लगा रहे हैं। एक बच्चा मोदी का ‘कट-आउट’ उठाए हुए भी नजर आ रहा है। एक मौलवी को यह कहते हुए भी सुना जाता है, ‘‘हम अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महत्व देते हैं।’’

read more: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार एक मस्जिद के अंदर प्रचार नारे लगा रहे थे जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से पूछते हैं कि वह कब संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा। क्या निर्वाचन आयोग का अधिकार केवल विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने तक ही सीमित है?’’

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, ‘‘अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर आती है तो हम इसकी जांच करेंगे और नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेंगें।’’ स्थानीय दाऊदी बोहरा समुदाय के मीडिया प्रभारी इब्राहिम अली दाऊदी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि यह वीडियो शुक्रवार रात एक सामुदायिक हॉल जमात खाना में बनाया गया था।

read more:  यहां रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पर पथराव, बायीं आंख में लगी चोट, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

उन्होंने कहा कि जैसा कि दावा किया गया, यह कोई मस्जिद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो के प्रसार से हमारा समुदाय आहत हुआ है। हमारा समुदाय गैर-राजनीतिक है। ऐसी घटनाएं कम ही होती हैं।’’ दूसरी ओर, भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने ‘‘अपना मानसिक संतुलन खो दिया है’’ क्योंकि हर समुदाय मोदी का समर्थन कर रहा है।