पुडुचेरी में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया

पुडुचेरी में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया

पुडुचेरी में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 15, 2021 7:26 pm IST

पुडुचेरी, 15 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे, जबकि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि साढ़े 10 बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक होगी।

प्रतिबंधों के साथ धार्मिक स्थल रात नौ बजे तक खुले रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी, जिसमें दूध और दवा की बिक्री भी शामिल है।

 ⁠

इस बीच, पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला करेगी।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘मैंने विभाग से शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के सवाल पर विचार करने को कहा है और एक बार रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद स्कूलों को फिर से खोले जाने पर 20 अगस्त के बाद निर्णय लिया जाएगा।’

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में