फिर लौटेगा लॉकडाउन और पाबंदियों का दौर? राजधानी में कोरोना के बढ़ते के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

फिर लौटेगा लॉकडाउन और पाबंदियों का दौर? राजधानी में कोरोना के बढ़ते के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक! Lockdown in Delhi?

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 11:55 AM IST

नई दिल्लीः Lockdown in Delhi?  देश में कोरोना के आंकड़े तेजी से ब्ढ़ रहे हैं, हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आपात बैठक बुलाई है। आशंका जताई जा रही है कि राजधानी में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए कुछ पाबंदी लगाई जा सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 300 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है।

Read More: राज्य में 20 क्विंटल धान की होगी खरीदी, सभी जिलों में होगा किसान सम्मलेन का आयोजन, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी

Lockdown in Delhi?  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज 12 बजे एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अभी तक, किसी भी प्रतिबंध को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

Read More: LPG Gas Price Today: 600 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस, 1 अप्रैल से कम होगा दाम, न्यूनतम पेंशन की रकम भी हुई बढ़ोतरी

बुधवार को को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार ठीक होने वाले मरीज की संख्या 163 रही। बीते 24 घंटे में 2160 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर बढ़कर 13.89 फीसदी दर्ज की गई। 40785433 सैंपल जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 452 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 54 मरीज है। जिसमें कोविड संदिग्ध मरीज भी शामिल है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर 21 मरीज, आईसीयू में 17 और वेंटिलेटर पर तीन मरीज उपजार के लिए भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 7932 बेड खाली है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक