सुख समृद्धि और खुशहाली का पर्व है लोहड़ी
सुख समृद्धि और खुशहाली का पर्व है लोहड़ी
पंजाब का पर्व लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले शाम से मनाई जाती है. लोहड़ी मुख्यत: पंजाब का पर्व है. इस दिन पूजा करने के लिए लकड़ियों के नीचे गोबर से बनी लोहड़ी की प्रतिमा रखी जाती है. और उसमें अग्नी प्रज्वलित कर अच्छी फसल की कामना की जाती है.
ये भी पढ़ें- धरती के भगवान का करिश्मा, 7 महीनों बाद मिला नन्ही परी को नया जीवन
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों की प्रेस कांफ्रेंस पर देखिए कानूनविदों की प्रतिक्रिया



ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार SC के 4 जजों की प्रेस कांफ्रेंस, CJI के खिलाफ मोर्चा
इस आग की सभी परिक्रमा करते हैं जिसके दौरान लोग तिल, मक्का, और गेहूं जैसे अनाज डालते हैं. लोहड़ी पर पूजा के बाद गजक, गुड़, मूंगफली, का प्रसाद चढ़ाया जाता है. इस दिन मक्के की रोटी और सरसों का साग, गन्ने के रस और चावल से बनी खीर बनाने और पतंग उड़ाने की भी परंपरा है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



