भगवान अयप्पा मंदिर ‘मकरविलक्कू’ उत्सव के लिए खुला
भगवान अयप्पा मंदिर 'मकरविलक्कू' उत्सव के लिए खुला
पतनमथिट्टा (केरल), 30 दिसंबर (भाषा) सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर को शुक्रवार को मकरविलक्कू उत्सव के लिए फिर से खोल दिया गया।
यह त्योहार दो महीने लंबी वार्षिक तीर्थयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत का प्रतीक है।
पहला चरण 17 नवंबर को शुरू हुआ था और 27 दिसंबर को ‘मंडल पूजा’ के साथ समाप्त हुआ था। इसके बाद मंदिर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था।
इसे आज शाम श्रद्धालुओं के ‘शरणम’ मंत्रोच्चार के बीच फिर से खोल दिया गया।
मंदिर प्रशासन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंदिर को तंत्री (मुख्य पुजारी) कंदरारू राजीवारू द्वारा खोला गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि दोपहर से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर की ओर यात्रा शुरू कर दी।
मकरविलक्कू अनुष्ठान 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद तीर्थयात्रा के सत्र समापन के साथ 20 जनवरी को मंदिर बंद कर दिया जाएगा।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



