अमेरिका से लोटे मोदी, कहा 'तीन साल पहले इसी दिन मैं पूरी रात एक पल नहीं सोया कि टेलिफोन की घंटी कब बजेगी' | Lotte from America, said, 'Three years ago on this day, I did not sleep for a whole night

अमेरिका से लोटे मोदी, कहा ‘तीन साल पहले इसी दिन मैं पूरी रात एक पल नहीं सोया कि टेलिफोन की घंटी कब बजेगी’

अमेरिका से लोटे मोदी, कहा 'तीन साल पहले इसी दिन मैं पूरी रात एक पल नहीं सोया कि टेलिफोन की घंटी कब बजेगी'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : September 28, 2019/5:11 pm IST

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे के बाद आज नई दिल्ली लौटे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारत का मान 130 करोड़ देशवासियों की वजह से बढ़ा है। पीएम ने इस दौरान उड़ी में आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आज के ही दिन देश के जवानों ने आतंकियों के कैंप पर हमला बोलकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें — यूएन में पीएम मोदी बोले- ‘दुनिया को हमने युद्ध नहीं बुद्ध दिया’, इमरान ने परम…

पीएम ने कहा, ‘आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले इसी दिन मैं पूरी रात एक पल के लिए भी नहीं सोया था। हर पल इसी इंतजार में था कि टेलिफोन की घंटी कब बजेगी। तीन साल पहले देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की शान को और ताकत के साथ प्रस्तुत किया था। 28 सितंबर की उस रात को याद करते हुए, हमारे वीर जवानों को उत्साह और पराक्रम को, मौत को मुट्ठी में लेकर चले उन जवानों क प्रणाम करता हूं।

ये भी पढ़ें — पीएम मोदी की स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत की तैयारी, बीजेपी कार्यकर्…

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के दौरे पर गया था और यूएन की समिट में हिस्सा लिया था और 2019 में भी गया। जो फर्क मैंने महसूस किया है, वह यह है कि दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान बढ़ा है। भारत के प्रति जो आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने मजबूती के साथ सरकार बनाई है। लोकतंत्र की इस ताकत की दुनिया में बड़ी अहमियत है। इस ताकत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा।’
ये भी पढ़ें — नए सेना अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तेज, रेस में सबसे आगे हैं ये तीन…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/rBedZRecbH8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>