यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा ‘महाभारत में भी हुआ था लव जिहाद’, CM बोले कोई रिपोर्ट लिखायेगा तो नहीं रोक पाउँगा गिरफ्तारी
Love Jihad in Mahabharat Comment
गुवाहाटी: हत्या के एक मामले को लव जिहाद बताने वाले सीएम हेमंता बिश्वा सरमा के बयान पर पलटवार करना एक कांग्रेस के नेता को भारी पड़ गया। उन्होंने सीएम का विरोध करते हुए यहां तक कह दिया कि महाभारत में भी लव जिहाद हुआ था। (Love Jihad in Mahabharat Comment) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा ‘प्यार और जंग में सब कुछ जायज है। हमारे प्राचीन ग्रंथों में कृष्ण का रुक्मणी को भगाकर ले जाने समेत कई कहानियां हैं और मुख्यमंत्री को आज के दौर में विभिन्न धर्मों तथा समुदायों के लोगों के बीच शादियों को लेकर विरोध का राग नहीं अलापना चाहिए।’’
भूस्खलन प्रभावित लोगों को यहां की राज्य सरकार देगी घर, सीएम ने किया ऐलान
बोरा के इसी बयान के बाद सीएम सरमा ने कहा ‘हम लोगों को गिरफ्तार करने का कदम नहीं उठाना चाहते लेकिन अगर भगवान कृष्ण को विवाद में लाया जाएगा तो कई ‘सनातनी’ लोग पुलिस थानों में मामले दर्ज कराएंगे और फिर मैं पुलिस को कार्रवाई करने से कैसे रोक पाऊंगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई ऐसी टिप्पणियां करने वाले किसी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
गौरतलब हैं कि सीएम ने इससे पहले असम के गोलाहाट में हुए तिहरे हत्याकांड पर टिप्पणी की थी। गोलाघाट जिले में 24 जुलाई को एक शख्स ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी थी। (Love Jihad in Mahabharat Comment ) इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसमें हत्यारा पति और पीड़ित अलग अलग समुदाय से थे। इसे ही सीएम ने लव जिहाद बताया था।

Facebook



