शिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट

शिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट

शिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: January 30, 2022 9:15 pm IST

शिलांग, 30 जनवरी (भाषा) मेघालय में शिलांग के व्यस्त खैदैलाद इलाके में रविवार शाम कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि राज्य के वाणिज्य केंद्र में शाम करीब सवा छह बजे हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण एक मोबाइल स्टोर एवं शराब की एक दुकान को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शक है कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बम दस्ते के कर्मी मौका-ए-वारदात पर हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में