बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना : आईएमडी
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना : आईएमडी
भुवनेश्वर, 22 नवंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, और इसके 24 नवंबर के आसपास अवदाब में बदलने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा, ‘‘मलक्का जलडमरूमध्य के पास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इस बात की बहुत संभावना है कि यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और 24 नवंबर 2025 के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक अवदाब में तब्दील हो जाएगा।’’
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि यह मौसम प्रणाली (संभावित अवदाब) पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है और इसके बाद के 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर और तेज होने की काफी संभावना है।
आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान का रूप लेगा या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती, हालांकि उन्होंने कहा है कि मौसम प्रणाली के किसी भी बदलाव के संबंध में मौसम एजेंसी लोगों को अद्यतन जानकारी मुहैया कराएगी।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष

Facebook



