बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से 19 जुलाई तक ओडिशा में भारी बारिश के आसार : आईएमडी

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से 19 जुलाई तक ओडिशा में भारी बारिश के आसार : आईएमडी

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से 19 जुलाई तक ओडिशा में भारी बारिश के आसार : आईएमडी
Modified Date: July 15, 2024 / 07:05 pm IST
Published Date: July 15, 2024 7:05 pm IST

भुवनेश्वर, 15 जुलाई (भाषा) बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से ओडिशा में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने कहा कि निम्न दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है और 19 जुलाई को एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण ओडिशा तट के नजदीक पश्चिम मध्य बंगाल खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से 15 जुलाई को कोरापुट, मल्कानगिरी, नबरंगपुर और रायगडा जिले के एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर)होने की संभावना है।

 ⁠

इसके अलावा नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, गंजाम, गजपति और बोलांगीर जैसे क्षेत्रों में भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर आंतरिक ओडिशा, सोनपुर, बौध और तटीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है।

हालांकि 16 जुलाई के लिए कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन 17 जुलाई को गंजाम, गजपति, रायगडा, कंधमाल, कालाहांडी, नयागढ़, मल्कानगिरी और कोरापुट जैसे स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जो 19 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम में एक और निम्न दबाव क्षेत्र के संभावित निर्माण के साथ मेल खाती है।

आईएमडी के मुताबिक 18 जुलाई को मल्कानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति, गंजाम, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और बोलांगीर में भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने 19 जुलाई के लिए चेतावनी जारी की है और कोरापुट एवं मल्कानगिरी में मूसलाधार बारिश के साथ ही रायगढ़, गजपति, गंजाम में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के दक्षिणी एवं उत्तर पश्चिमी तट के मछुआरों को 15 से 16 जुलाई को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में