देश में 229 दिन में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मरीज, 14,623 नए केस, 197 की मौत
Lowest treated patients of Covid-19 in 229 days in the country देश में 229 दिन में कोविड-19 के सबसे कम उपचाराधीन मरीज
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,623 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,08,996 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 1,78,098 हुई, जो 229 दिन में सबसे कम है।
पढ़ें- कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी बोले- किसानों को भी होगा फायदा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 197 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,52,651 हो गई।
देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 115 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
पढ़ें- लकड़बग्घे का आतंक.. 12 से ज्यादा ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,78,098 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बराबरी कर रहा टमाटर.. यहां दाम शतक के करीब
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,020 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

Facebook



