पेट्रोल-डीजल की बराबरी कर रहा टमाटर.. यहां दाम शतक के करीब
Tomato is equaling petrol and diesel.. here the price is close to a century
Tomato price today : नई दिल्ली। देश में टमाटर के भाव पेट्रोल-डीजल की बराबरी कर रहा है। बेमौसम बारिश से फसल खराब होने की खबरों के बीच मंडियों में आवक सुस्त रहने से सोमवार को महानगरों में टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 93 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
पढ़ें- दो नाबालिग बहनों से 10 लोगों ने किया गैंगरेप, 7 आरोपी गिरफ्तार
मेट्रो शहरों में, कोलकाता में टमाटर 93 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो, दिल्ली में 59 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 53 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सोमवार को बेचा गया।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा ट्रैक किए गए 175 शहरों में से 50 से अधिक शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक थी।
पढ़ें- 1 रुपए का ये सिक्का आपको बना सकता है 10 करोड़पति, ऐसे होती है नीलामी.. देखिए
थोक बाजारों में भी, कोलकाता में टमाटर 84 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 52 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 30 रुपये प्रति किलो और दिल्ली में 29.50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान के बीच खराब आवक के कारण टमाटर की कीमतों में मजबूती बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में प्याज की कीमत 50 से 65 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

Facebook



