LPG cylinder latest Update : अब ऐप से बुक करनी होगी रसोई गैस ! किसी भी एजेंसी से मंगवा सकते हैं घर, देखें पूरी प्रोसेस

LPG cylinder latest Update : अब ऐप से बुक करनी होगी रसोई गैस ! किसी भी एजेंसी से मंगवा सकते हैं घर, देखें पूरी प्रोसेस

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

LPG cylinder latest Update : नई दिल्ली । रसोई गैस मंगाना और आसान हो गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय रसोई गैस उपभोक्ताओं को को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब उपभोक्ता अपने रसोई गैस की बुकिंग उमंग ऐप के जरिए कर सकेंगे। उपभोक्ता भारत बिल पे सिस्टम ऐप और इसके प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी रसोई गैस की मंगा सकते हैं। अब उपभोक्ता किसी एक गैस एजेंसी से ही जुड़े रहने के लिए बाध्य नहीं होंगे, उपभोक्ता किसी भी गैस एजेंसी के गैस रिफिल करा सकते हैं, यानि अब उपभोक्ता अपने घर के आसपास की एजेंसी से ही एलपीजी सिलेंडर मंगवा सकते हैं। बता

Read More:  यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पर पुलिस ने की कार्रवाई, राजधानी में कर रहे थे …

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए उपभोक्ता को पोर्टल या ऐप के जरिए सिलेंडर बुक कराना होगा। यहां कस्टमर अपने रजिस्टर्ड लॉगिन के जरिए दाखिल हो सकेंगे। पोर्टल या मोबाइल ऐप पर उपभोक्ता जब गैस सिलेंडर बुक करेगा, तो उसे गैस एजेंसी की एक लिस्ट नजर आएगी। इस सूची में से उपभोक्ता जिसे चाहेगा, अपने हिसाब से गैस एजेंसी का चयन कर सकेगा। वही गैस एजेंसी के अपने वेंडर के माध्यम से उपभोक्ता के घर पर रसोई गैस पहुंचाएंगे। बता दें कि अभी तक यह नियम नहीं लागू नहीं था। कस्टमर अपनी पसंद से गैस एजेंसी चुनने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, गैस उपभोक्ता अपने आसपास जो एजेंसी होती है, वहां से आपका गैस पासबुक चलता है, वहीं से रिफिल बुक कराना होता है।

Read More:  यूनिक होगी छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी, संस्कृति मंत्री ने फिल्म नी…

कोरोना काल में घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरसअल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने गुरुवार को उपभोक्ताओें को राहत देते हुए य​ह ऐलान किया है कि ग्राहकों के पास यह तय करने का विकल्प होगा कि वे किस वितरक से एलपीजी रिफिल चाहते हैं। हालांकि मंत्रालय ने यह सुविधा सिर्फ चार शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है। शुरुआत में इसका लाभ चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में रह रहे ग्राहक उठा सकेंगे।

Read More: IFS officers transferred MP : प्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले, दो जिलों के DFO बदले गए, देखें सूची

बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने उपभोक्ताओं की समस्या और धुआं रहित इंधन को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए। इसी के तहत मंत्रालय ने बीते दिनों यह ऐलान किया था कि अब एड्रेस प्रूफ के भी उपभोक्ता गैस कनेक्शन ले सकेंगे। इससे पहले गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ अनिवार्य था।

Read More: जिंदा नवजात बच्ची को मृत बताकर कूड़ेदान में फेंका, ​प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर

मालूम हो कि इस महीने घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत में  कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपए का है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में यह 825 रुपए का है। इस महीने इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1595.50 रुपए के मुकाबले इस महीने 122 रुपए सस्ता होकर 1473.50 रुपए का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपए, मुंबई में 1422.50 रुपए और चेन्नई में 1603 रुपए है। 

Read More: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क पहनना नहीं जरूरी, केंद्र की नई कोरोना गाइडलाइन.. देखिए