उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के 88,000 से अधिक कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर मानद पदोन्नति को मंजूरी दी
उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के 88,000 से अधिक कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर मानद पदोन्नति को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस के 88,000 से अधिक कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर मानद रैंक (उनके वर्तमान पद से एक रैंक ऊपर) प्रदान करने को स्वीकृति दे दी है। लोक निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इससे (मानद पदोन्नति से) पुलिस कर्मियों को वित्तीय पेंशन लाभ नहीं मिलेगा।
अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस के वे कर्मी जो गैर-राजपत्रित पदों पर कार्यरत हैं और वर्तमान पद पर कम से कम दो वर्ष से हैं, जिनका पिछले पांच वर्षों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) अच्छी रही है और जिन्हें अपनी सेवा के दौरान कोई बड़ी सजा नहीं मिली है, वे मानद पदोन्नति के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के समय उप निरीक्षकों को निरीक्षकों का मानद पद दिया जाएगा, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को उप-निरीक्षक का पद मिलेगा, हेड कांस्टेबल को एएसआई का पद मिलेगा और कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल का मानद पद प्रदान किया जाएगा।
इस कदम से दिल्ली पुलिस के 88,000 से अधिक कर्मियों को लाभ मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि मई में, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ)और असम राइफल्स के कांस्टेबल से लेकर उपनिरीक्षक रैंक तक के कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन मानद रैंक प्रदान की थी, जो बिना किसी वित्तीय या पेंशन लाभ के थी। इसके बाद, दिल्ली पुलिस ने भी उपराज्यपाल को इसी तरह का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा।
भाषा
प्रचेता पवनेश
पवनेश

Facebook



