Lumpy virus spread in 16 districts of this state, more than 94 thousand

इस प्रदेश के 16 जिलों में फैला लम्पी वायरस, 94 हजार से ज्यादा गौ-वंश हुए संक्रमित, 4 हजार से ज्यादा पशुओं की हुई मौत

Lumpy virus spread in 16 districts : राजस्थान में लम्पी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश के 16 जिलों में संक्रमण बढ़ते जा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 4, 2022/2:00 am IST

जयपुर : Lumpy virus spread in 16 districts : राजस्थान में लम्पी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश के 16 जिलों में संक्रमण बढ़ते जा रहा है। इस बिमारी से अब तक 94 हजार से ज्यादा गौ-वंश संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 4296 पशुओं की मौत हो चुकी है। बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले लम्पी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इन जिलों में कुल 1670 गौवंश की मौत हुई है। राज्य सरकार ने इस बीमारी को लेकर पशुपालन मंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक लम्पी बीमारी की रोकथाम को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : 850 रु पर जा सकता है राकेश झुनझुनवाला का ये शेयर, अभी दांव लगाया तो मुनाफा, एक्सपर्ट ने किया ये दावा 

बीमारी से केवल गायें ही हो रही प्रभावित

Lumpy virus spread in 16 districts :  सरकारी आंकडों के मुताबिक इस बीमारी से गायें ही प्रभावित नजर आ रही है। सरकार ने इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेशभर के जिलों की स्थिति की जानकारी मांगी है। राज्य सरकार लम्पी डिजीज का संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन कुछ नए कदम उठा सकती है। संक्रमण काल के दौरान राजस्थान में एक राज्य से दूसरे में पशुधन के आवागमन, एक जिले से दूसरे जिलों में पशुधन का आवागमन रोकने के साथ साथ गौशालाओं में संक्रमित गायों को आइसोलेट करने की व्यवस्था शुरू की जा सकती है। राज्य के सोलह जिलों में लम्पी वायरस का संक्रमण फैलने के बाद अब सरकार राज्य में पशु मेलों के आयोजन पर भी संक्रमण काल के दौरान रोक लगा सकती है।

यह भी पढ़े : Commonwealth Games 2022 : जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जीता सिल्वर, भारत को अब तक मिले 17 पदक 

इन जिलों में फैला लम्पी वायरस का संक्रमण

Lumpy virus spread in 16 districts :  जोधपुर,बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, जयपुर, सीकर, झूंझूंनु, उजयपुर में दस्तक ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में गौ वंश को प्रभावित किया है। अकेले नागौर जिले के कुचामन सिटी में लम्पी ने 187 गौवंश की मौत हुई है। संक्रमण प्रभावित जिलों में अतिरिक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों-पशुधन सहायकों की तैनाती की गई है।

कहां कितने गौवंश की हुई मौत जानें यहां

Lumpy virus spread in 16 districts :  जोधपुर-730, बाडमेर-830, जैसलमेर-231, जालौर-580, पाली-60, सिरोही-36, बीकानेर-527, चूरू-33, गंगानगर-840, हनुमानगढ़-53, अजमेर-41, नागौर-90, जयपुर-9, सीकर-1, झूंझूंनु-1, उदयपुर-47

यह भी पढ़े : पुलिस की आंखों के सामने ले उड़े करोड़ों रुपए की केबल और टेलीफोन पोल,अब हवालात के पीछे पहुंचे गिरोह के 8 सदस्य 

हाई अलर्ट मोड पर राज्य सरकार

Lumpy virus spread in 16 districts :  पशुओं में लम्पी रोग संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड है। राज्य सरकार ने प्रभावित 16 जिलों में अतिरिक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों व पशुधन सहायकों की तैनाती कर दी है। सबसे ज्यादा प्रभावि़त 10 जिलों में 30 पशु चिकित्सक और 103 पशुधन सहायक की अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। संक्रमण वाले जिलों में तुरंत उपचार के लिए दवाओं की सप्लाई के आदेश भी दिए गए हैं। जरूरत के हिसाब से सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को दवा खरीदी के निर्देश के साथ में एक करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है। वहीं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की गई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers