8 arrested for stealing cables and telephone poles in front of the eyes

पुलिस की आंखों के सामने ले उड़े करोड़ों रुपए की केबल और टेलीफोन पोल,अब हवालात के पीछे पहुंचे गिरोह के 8 सदस्य

8 arrested for stealing cable and telephone poles : फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर फर्जी अनुमति पत्र बनाकर पुलिस की आंखों के सामने करोड़ों रुपए की

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : August 4, 2022/12:58 am IST

इंदौर : 8 arrested for stealing cable and telephone poles : फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर फर्जी अनुमति पत्र बनाकर पुलिस की आंखों के सामने करोड़ों रुपए की केबल और टेलीफोन पोल चोरी करने वाले बिहार के एक गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से एक जेसीबी क्रेन और एक आईसर गाड़ी और लाखों रुपए मूल्य का कॉपर केबल वायर बरामद किये गए है। पुलिस पांच अन्य फरार आरोपियों की तलाश जुटी है।

यह भी पढ़े : पशुपालक ग्रामीणों, महिला समूहों और गौठान समितियों को मिलेगी सौगात, आज सीएम करेंगे 5 करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान 

फर्जी अनुमति पत्र बनाकर देते थे वारदात को अंजाम

8 arrested for stealing cable and telephone poles :  दरअसल एमआईजी थाना पुलिस ने बिहार के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फर्जी अनुमति पत्र बनाकर सड़कों में बिछाई गई बीएसएनएल और अन्य केवल टेलीफोन की कॉपर वायर और सरकारी पोल खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। बिहार का गिरोह आईसर गाड़ी लेकर हरियाणा से इंदौर पहुंचा था। जहां पुलिस की आंख के सामने जमीन में से बीएसएनएल कंपनी की कॉपर वायर निकालकर आईसर गाड़ी में भर रहा था।

यह भी पढ़े : बढ़ा भारत का गौरव: अंतरराष्ट्रीय महत्व के ये 10 पर्यटन स्थल रामसर सूची में शामिल, जानें क्या होता है रामसर स्थल

कई शहरों में चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

8 arrested for stealing cable and telephone poles :  बिहार का यह गिरोह देश के कई शहरों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वहीं गिरोह में लगभग 26 सदस्य हैं। जहां गिरोह क्रेन की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरोह का मुख्य सरगना नौशाद अपने गिरोह को ऑपरेट करता था। पकड़े गए आरोपियों से कॉपर वायर एक क्रेन एक आईसर गाड़ी बरामद की गई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें