Guna news: बलात्कार के बाद गर्भवती हुई 13 साल की नाबालिग, 7 महीने बाद दिया बच्चे को जन्म
rape victim gives birth to baby boy: मप्र : 13 साल की एक बलात्कार पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म
rape victim gives birth to baby boy
rape victim gives birth to baby boy
गुना (मप्र), 9 सितंबर। मध्य प्रदेश के गुना में 13 वर्षीय एक बलात्कार पीड़िता ने जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार ने 24 अगस्त को उसके गर्भवती होने के बारे में पता चलने के बाद शिकायत दर्ज करायी थी।
महिला थाना की प्रभारी पूनम सविता ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस लड़की के साथ इस साल मार्च में बलात्कार किया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।
13-year-old rape victim gives birth to baby boy
सविता ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।
उन्होंने कहा कि जब शिकायत दर्ज कराई गई थी तब लड़की 30 सप्ताह की गर्भवती थी और उसके माता-पिता ने गर्भपात के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
थाना प्रभारी के मुताबिक लड़की और बच्चा दोनों ठीक हैं। उन्होंने कहा कि लड़की नाबालिग है, ऐसे में हो सकता है कि वह बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहेगी।
सविता ने कहा कि यदि लड़की बच्चे को सुपुर्द करना चाहती है तो वह बाल कल्याण समिति की टीम को ही सुपुर्द करेगी , ऐसी स्थिति में टीम पहले डॉक्टरों से भी राय लेगी कि क्या बच्चे को एक-दो दिन मां की जरूरत तो नहीं है या कोई चिकित्सीय मसला तो नहीं है, जिसके बाद सुपुर्द करने की प्रक्रिया होगी।

Facebook



