Ram Mandir Pujari Bharti 2023
नई दिल्ली। Ram Mandir Inauguration date भव्य राम मंदिर से जुड़ी बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, राम मंदिर से जुड़ी भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन बैठक शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर में शुरू हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
Ram Mandir Inauguration date आपको बता दें कि बैठक में मंदिर के उद्घाटन की सभी तैयारियों को दिसंबर तक पूरा करने और इसमें तेजी लाने पर मंथन चल रहा है। रामसेवकपुरम में बन रही रामलला की 3 मूर्तिर्यों और मंदिर के भूतल को फाइनल टच देने पर भी चर्चा हो रही है। राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। वहीं, गर्भगृह पहले ही बन चुका है।
आज की बैठक शाम तक चलेगी। इसके बाद समिति से जुड़े अधिकारी बैठक में होने वाले निर्णयों की जानकारी सांझा करेंगे। बैठक में अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र और अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित कार्यदायी संस्था एलएंडटी के इंजीनियर मौजूद हैं।
बता दें कि आयोध्या मे निर्माणधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के लिए भक्तों कों बेसब्री से इंतजार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए वहां पहुंच सकते हैं। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की तरफ से देश भर के धर्माचार्यों के अलावा दुनिया के 160 देशों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा।