मप्र पुलिस ने किया राजस्थान में मेफेड्रोन कारखाने का भंडाफोड़, पांच करोड़ रुपये का माल जब्त
मप्र पुलिस ने किया राजस्थान में मेफेड्रोन कारखाने का भंडाफोड़, पांच करोड़ रुपये का माल जब्त
आगर-मालवा, 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की आगर-मालवा पुलिस ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक घर पर बुधवार को छापा मारकर मेफेड्रोन के कारखाने का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए नशीले पदार्थों समेत करीब पांच करोड़ रुपये का माल जब्त किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मेफेड्रोन को ‘एमडी’ और ‘म्याऊं-म्याऊं’ के नाम से भी जाना जाता है। यह मानव निर्मित रसायनों से बना नशीला पदार्थ है और बड़ी तादाद में युवा इसकी लत के शिकार हैं।
आगर-मालवा के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहीर खान (46) और मुनव्वर खान उर्फ राजा (40) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आगर-मालवा जिले में 20 जनवरी को फैजान अब्दुल मन्नान नाम के तस्कर के पास 330 ग्राम मेफेड्रोन पाया गया था और उससे पूछताछ में पता चला था कि इस मादक पदार्थ की आपूर्ति झालावाड़ जिले के निवासी ताहिर खान के जरिये की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजस्थान पुलिस के साथ तालमेल से आगर-मालवा पुलिस के लगभग 80 सदस्यीय दल ने झालावाड़ जिले के घाटाखेड़ी गांव में खान के घर पर छापा मारा।
उन्होंने बताया, ‘‘ कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस घर के बाहर ताला लगा दिया गया था, जबकि इसके अंदर मेफेड्रोन का कारखाना था। छापे के वक्त खान हमें घर में नहीं मिला और उसकी तलाश की जा रही है।’’
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक छापे में करीब पांच करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया।
सिंह ने बताया कि जब्त माल में लगभग दो किलोग्राम मेफेड्रोन, करीब एक किलोग्राम स्मैक, लगभग दो किलोग्राम क्रिस्टलनुमा रसायन केटामाइन, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 25 प्रतिबंधित इंजेक्शन, लगभग पांच किलोग्राम सोडियम कार्बोनेट, लगभग सात किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और नशीला पदार्थ बनाने में इस्तेमाल मशीनों के साथ ही एक भरमार बंदूक और एक एयरगन शामिल है।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा सं. हर्ष शोभना
शोभना


Facebook


