मप्र : करणी सेना के बंद के आह्वान पर हरदा में दुकानें, बाजार बंद रहे

मप्र : करणी सेना के बंद के आह्वान पर हरदा में दुकानें, बाजार बंद रहे

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 12:58 AM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 12:58 AM IST

हरदा (मप्र), 19 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शनिवार को करणी सेना और स्थानीय राजपूत नेताओं के बंद के आह्वान पर बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

यह बंद 13 जुलाई को करणी सेना के सदस्यों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बुलाया गया था।

करीब पांच हजार लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया जो राजपूत छात्रावास से शुरू होकर शहर की प्रमुख सड़कों से होते हुए वहीं समाप्त हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन और न्यायिक जांच की मांग की।

युवा राजपूत परिषद के अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत ने कहा कि छात्रावास के अंदर ‘‘निर्दोष छात्रों और युवाओं’’ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अनुचित थी।

स्थानीय विधायक आरके डोगने और अन्य राजपूत नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की।

भाषा राखी शफीक

शफीक