मदुरै के नये फ्लाईओवर का नाम वीरमंगई वेलुनाचियार के नाम पर होगा: मुख्यमंत्री स्टालिन
मदुरै के नये फ्लाईओवर का नाम वीरमंगई वेलुनाचियार के नाम पर होगा: मुख्यमंत्री स्टालिन
मदुरै, छह दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को घोषणा की कि यहां थिरुनगर-मेलामदई चौराहे पर बने एक नये फ्लाईओवर का नाम 18वीं सदी के स्वतंत्रता सेनानी वीरमंगई वेलुनाचियार के नाम पर रखा जाएगा।
सरकार द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 150.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 950 मीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन सात दिसंबर को किया जाएगा। इसका उद्देश्य व्यस्त मदुरै-थोंडी मार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करना है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह सड़क अन्ना बस अड्डा चौराहे से शुरू होकर आविन और मेलामदई से होते हुए मदुरै रिंग रोड से जुड़ती है और शिवगंगा जिले के पूवंथी में समाप्त होती है। यह मदुरै और शिवगंगा जिलों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य राजमार्ग है।
इसमें कहा गया है कि इस मार्ग पर कई शैक्षणिक संस्थानों के स्थित होने के कारण इस क्षेत्र में भारी यातायात रहता है। इसमें बताया गया कि इस पूरे मार्ग पर मौजूद तीन प्रमुख चौराहों पर वाहनों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती थी।
इसमें कहा गया है कि नये फ्लाईओवर से मदुरै-थोंडी मार्ग से गोरिपलायम होते हुए रिंग रोड तक वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
भाषा प्रचेता संतोष
संतोष

Facebook



