ऐसा था ओपी शर्मा के जादू का करिश्मा, पलक झपकते ही गायब हो जाती थी लड़कियां

ऐसा था ओपी शर्मा के जादू का करिश्मा, पलक झपकते ही गायब हो जाती थी लड़कियां! Magician OP Sharma dies at the age of 71

ऐसा था ओपी शर्मा के जादू का करिश्मा, पलक झपकते ही गायब हो जाती थी लड़कियां

Magician OP Sharma dies

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 16, 2022 5:09 pm IST

नईदिल्ली। Magician OP Sharma dies  आपने जादू से वैश्विक रंगमंच को चकित करने वाले कानपुर के जादूगर ओपी शर्मा इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 71 साल के ओपी शर्मा ने कानपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। ओपी शर्मा अपनी जादू से लोगों को दिवाना बनाते थे। उनको देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो जाते थे। देश में ही नहीं ओपी शर्मा विदेशों में भी अपना जादू बिखरा है। उनके नाम का क्रेज ऐसा था कि उसकी जादू देखने के लिए हाउसफुल हो जाता था।

Read More: Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…

Magician OP Sharma dies आज 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले ओपी शर्मा हमेशा एक ही बात कहते थे। ‘मैं रहूं या न रहूं जादू चलता रहेगा।’ आपको बता दें कि ओपी शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। कानपुर में उन्होंने अपना आवास बनाकर रखा था। उनके घर का नाम था ‘भूत बंगला’। उनके घर भी ऐसा बना था कि हर कोई जाने के लिए डरता था। उनके घर के मुख्य द्वार पर भेतों की आकृति बनवाई थी। उनका बंगला कानपुर में काफी चर्चित था। लोग इस भूत बंगले को भी देखने आते थे।

 ⁠

Read More: पीएम मोदी भी गुजरात के इन 1 दर्जन सीटों पर पार्टी को नहीं दिला पाए जीत, जानिए आखिर क्यों हार जाते हैं BJP उम्मीदवार

Magician OP Sharma dies ओपी शर्मा की पत्नी का नाम मिनाक्षी है और उनके बड़े बेटे का नाम प्रेम प्रकाश शर्मा है। जो दिल्ली दूरदर्शन में काम करते है। मंझले बेटे सत्य प्रकाश शर्मा इस समय ओपी शर्मा जूनियर के रूप में काम करते हैं। तीसरा बेटा पंकज प्रकाश शर्मा प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत है। बेटों के अलावा सबसे छोटी बेटी रेनू शर्मा इस समय यूएसए में रह रही है।

Read More: ‘वैशाली ठक्कर के बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा…बर्दाश्त नहीं कर पाई एक्ट्रेस’ पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे

ओपी शर्मा का पूरा नाम ओम प्रकाश शर्मा था। बताया जाता है कि उन्होंने सात साल की उम्र में जादू करना शुरू कर दिया था। बाद में, शर्मा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। हालांकि, देश-दुनिया के लोग आज उन्हें उनके जादू के लिए जानते हैं।

Read More: IPL 2023 Auction: इस तारीख को लगेगी खिलाड़ियों की मंडी, 3 साल बाद पुराने फॉर्मेट की वापसी 

ओपी शर्मा के जादू ऐसा था कि वह कभी भी किसी शहर में शो के लिए जाते थे तो उनका शो हाउसफुल जाता था। उनके साथ में 100 से अधिक लोगों की टीम थी। इसमें सहयोगी, पुरुष और महिला कलाकार, संगीतकार, गायक, मेकअप मैन, प्रकाश नियंत्रक समेत कई सहयोगी शामिल होते थे। उनका सामान इतना अधिक होता था कि 16 ट्रक में रखा जाता था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।