महाराष्ट्र सरकार ने नासिक कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना के लिए कानून को मंजूरी दी
महाराष्ट्र सरकार ने नासिक कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना के लिए कानून को मंजूरी दी
अहिल्यानगर, छह मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2027 में नासिक में होने वाले कुंभ मेले की योजना की खातिर कुंभ मेला प्राधिकरण स्थापित करने के लिए एक कानून को मंजूरी दी है।
कुंभ मेला प्राधिकरण (केएमए) का गठन प्रयागराज कुंभ मेला प्राधिकरण की तर्ज पर किया जाएगा।
फडणवीस ने अहिल्यानगर जिले के चोंडी गांव में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, “आज (मंगलवार) की बैठक में हमने कुंभ मेले की योजना बनाने के लिए कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना की खातिर एक कानून को मंजूरी दी।”
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



