महाराष्ट्र के मंत्री ने शहीद सैनिक मुरली नाइक के परिवार को सात्वंना दी

महाराष्ट्र के मंत्री ने शहीद सैनिक मुरली नाइक के परिवार को सात्वंना दी

महाराष्ट्र के मंत्री ने शहीद सैनिक मुरली नाइक के परिवार को सात्वंना दी
Modified Date: May 10, 2025 / 03:41 pm IST
Published Date: May 10, 2025 3:41 pm IST

कल्ली थांडा (आंध्र प्रदेश), 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के दौरान शहीद हो गये आंध्र प्रदेश के सैनिक मुदवथ मुरली नाइक के परिवार के सदस्यों को शनिवार को सांत्वना दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने आज श्री सत्यसाई जिले के कल्ली थांडा गांव में शहीद (नाइक) के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी।’’

नाइक के परिवार से मुलाकात करने के बाद सामंत का बेंगलुरु जाने का कार्यक्रम है।

 ⁠

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में