महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु की खाई में गिरकर मौत

महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु की खाई में गिरकर मौत

महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु की खाई में गिरकर मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: August 16, 2022 7:26 pm IST

नई टिहरी (उत्तराखंड), 16 अगस्त (भाषा) बदरीनाथ यात्रा से लौट रही महाराष्ट्र की एक महिला श्रद्धालु की मंगलवार को यहां बछेली खाल में गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।

देवप्रयाग थाने के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा करने के बाद महाराष्ट्र के श्रद्धालु बस से ऋषिकेश लौट रहे थे और इसी दौरान अकोला की 65 वर्षीया कुमुद ने उल्टी आने की शिकायत की ।

शर्मा के अनुसार इस पर बस चालक ने देवप्रयाग से करीब 13 किलोमीटर दूर बछेली खाल में बस रोक दी और बुजुर्ग श्रद्धालु बस से उतरकर उल्टी करने लगीं लेकिन इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरीं।

 ⁠

निरीक्षक का कहना है कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला ।

भाषा सं दीप्ति

दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में