महेश जोशी का दावा, एआईसीसी से कारण बताओ नोटिस आज ईमेल से मिला

महेश जोशी का दावा, एआईसीसी से कारण बताओ नोटिस आज ईमेल से मिला

महेश जोशी का दावा, एआईसीसी से कारण बताओ नोटिस आज ईमेल से मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 6, 2022 10:55 pm IST

जयपुर, छह अक्टूबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें पार्टी द्वारा आज ईमेल से कारण बताओ नोटिस मिला है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादारों- संसदीय मामलों के मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को 27 सितंबर की रात उनके ‘‘गंभीर अनुशासनहीनत’’ के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए थे और उन्हें 10 दिनों के भीतर यह बताने के लिए कहा था कि उनके खिलाफ क्यों ना कार्रवाई की जाये।

जोशी ने कहा कि उन्हें बृहस्पतिवार को ईमेल से नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे।

 ⁠

दूसरी ओर, धारीवाल और राठौड़ द्वारा नोटिस के जवाब की स्थिति पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

25 सितंबर को जयपुर में धारीवाल के आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के समानांतर विधायकों की बैठक करने के बाद ये नोटिस जारी किए गए थे। धारीवाल के आवास पर बैठक में मौजूद विधायक अधिकृत विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने की घोषणा के बाद उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से एक प्रस्ताव पारित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर सीएलपी बैठक बुलाई गई थी।

गहलोत के वफादार विधायक चाहते थे कि जिन 102 विधायकों ने जुलाई 2020 में संकट के दौरान अशोक गहलोत सरकार का समर्थन किया था, उनमें से किसी भी विधायक को गहलोत की जगह मुख्यमंत्री के रूप में चुना जाये।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने 18 समर्थक विधायकों के साथ अशोक गहलोत के नेतृत्व को लेकर बगावत की थी।

भाषा कुंज

सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में