Get 51 Thousand Rupees For Third Child: अब से तीसरी संतान पैदा करने वालों को मिलेंगे 51 हजार रुपए, इस समाज ने लिया बड़ा फैसला
Get 51 Thousand Rupees For Third Child: अब से तीसरी संतान पैदा करने वालों को मिलेंगे 51 हजार रुपए, इस समाज ने लिया बड़ा फैसला
Get 51 Thousand Rupees For Third Child
Get 51 Thousand Rupees For Third Child: परिवार के बाद एक समाज ही होता है जो सुख और दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा होता है। हर समाज के अपने एक अलग नियम कानून होते हैं, जिसे तोड़ने पर सजा भी दी जाती है। इसके अलावा ये अपने समाज के लोगों के लिए कुछ अच्छी पहल भी करते हैं। एक ऐसी ही पहल की है माहेश्वरी समाज ने, जिसके तहत अब तीसरी संतान पैदा करने वालों को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। इतना ही नहीं समाज के कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
Read More: Gaya Pind Daan Fees 2024: गया में पिंडदान करवाना हुआ और भी महंगा, इस साल ली जा रही इतनी फीस, अब तक नहीं हुई एक भी बुकिंग
बता दें कि राजस्थान के किशनगढ़ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी ने बताया कि, सर्वे कराने पर जानकारी मिली है कि अभी समाज की आबादी घटकर 8 लाख तक आ गई है, जबकि पहले 15-16 लाख तक थी। इसलिए फैसला लेना पड़ा ताकि समाज की आबादी एक बार फिर बढ़ सके।
Read More: DA Hike Latest Order News: अब चमकेगी सरकारी कर्मचारियों की किस्मत! महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल
कार्यकारी सदस्य रमेश माहेश्वरी के अनुसार, पहले की तुलना में अब परिवार में सिंगल चाइल्ड या ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चों का कॉन्सेप्ट आ गया है। वहीं, आधुनिक सोच के चलते अब जब पति-पत्नी दोनों जॉब कर रहे हैं तो बड़ा परिवार चलाना संभव नहीं। यह भी समाज की आबादी घटने की एक बड़ी वजह है।

Facebook



