mahout and-elephant-crossing-ganga river in vaishali

महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक उफनती गंगा की लहरों से लड़ता रहा गजराज, इतने बड़े संकट में भी मालिक के आदेश को मानता रहा, फिर… देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वायरल वीडियो

mahout and elephant viral video: इंटरनेट पर बिहार के वैशाली से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज गंगा...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : July 13, 2022/8:51 pm IST

mahout and elephant viral video: इंटरनेट पर बिहार के वैशाली से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज गंगा की लहरों से लड़ रहा है। इतना ही नहीं वो अपने महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक गंगा की उफनती नदी में तैरता रहा। वीडियो राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी का है।

Read more :  शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से ये डिमांड करने लगा पति, नहीं हुआ पूरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला 

रुस्तमपुर का एक महावत अपने हाथी के साथ मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे में गंगा पार करने के लिए नदी में उतर गया। नदी पार करने के क्रम में हाथी कभी पानी के अंदर तो कभी पानी के बाहर होता रहा। उसकी पीठ पर बैठा महावत जैसे-तैसे खुद को संभाले रहा। हाथी कई बार पानी के अंदर चला जाता तो वो अपनी सूंढ बाहर निकलता। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब एक घंटे तक नदी की तेज धारा के बीच हाथी अपने महावत को पीठ बैठाए तैरता रहा। नदी की धार कई बार हाथी को डूबा देती थी उसके बावजूद भी गजराज महावत द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को मानता रहा। इस दौरान नदी के दोनों घाटों पर भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई बार तो ऐसा लगा जैसे दोनों बच नहीं पाएंगे। लेकिन हाथी ने सही सलामत अपने महावत के साथ नदी को पार कर लिया। बताया जाता है कि उफनती नदी में हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुली घाट तक तैरा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें