महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक उफनती गंगा की लहरों से लड़ता रहा गजराज, इतने बड़े संकट में भी मालिक के आदेश को मानता रहा, फिर… देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वायरल वीडियो
mahout and elephant viral video: इंटरनेट पर बिहार के वैशाली से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज गंगा...
mahout and elephant viral video: इंटरनेट पर बिहार के वैशाली से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज गंगा की लहरों से लड़ रहा है। इतना ही नहीं वो अपने महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक गंगा की उफनती नदी में तैरता रहा। वीडियो राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी का है।
रुस्तमपुर का एक महावत अपने हाथी के साथ मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे में गंगा पार करने के लिए नदी में उतर गया। नदी पार करने के क्रम में हाथी कभी पानी के अंदर तो कभी पानी के बाहर होता रहा। उसकी पीठ पर बैठा महावत जैसे-तैसे खुद को संभाले रहा। हाथी कई बार पानी के अंदर चला जाता तो वो अपनी सूंढ बाहर निकलता। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब एक घंटे तक नदी की तेज धारा के बीच हाथी अपने महावत को पीठ बैठाए तैरता रहा। नदी की धार कई बार हाथी को डूबा देती थी उसके बावजूद भी गजराज महावत द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को मानता रहा। इस दौरान नदी के दोनों घाटों पर भीड़ इकट्ठी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई बार तो ऐसा लगा जैसे दोनों बच नहीं पाएंगे। लेकिन हाथी ने सही सलामत अपने महावत के साथ नदी को पार कर लिया। बताया जाता है कि उफनती नदी में हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुली घाट तक तैरा।

Facebook



