शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी से ये डिमांड करने लगा पति, नहीं हुआ पूरा तो उठाया ये खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला
शादी के बाद ही पत्नी से ये डिमांड करने लगा पति : Husband demanded this from his wife after few days of marriage
Husband shot himself in the chest after a dispute with his wife
नोएडा : Husband demanded this from his wife देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के कोठेतरिया गांव में एक महिला की कथित तौर पर उसके ससुरालवालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के गांव कोठेतरिया में रहने वाले दीपू का विवाह अंजू (21) के साथ कुछ दिन पहले हुआ था।
Read more : टीवी पर ये क्या बोल गई न्यूज एंकर! भारी पड़ गया मामला, संस्था ने दिखा दिया बाहर का रास्ता
Husband demanded this from his wife उन्होंने बताया कि मंगलवार को अंजू का शव उसके घर पर पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा कराया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Read more : यहां शादी के नाम पर बिकती हैं लड़कियां, खरीद-फरोख्त के जिस्मानी सौंदों का बड़ा खुलासा..देखें
उन्होंने बताया कि महिला के परिजन ने दीपू तथा उसकी मां के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Read more : अपनी बेटियों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां खरीद रहीं महिलाएं? ये वजह आ रही सामने

Facebook



