Landslide In Himachal : कुल्लू में बड़ा हादसा…लैंड स्लाइड से 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Landslide In Himachal : कुल्लू में बड़ा हादसा...लैंड स्लाइड से 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Jashpur Crime News/ Image Credit: IBC24 File
- कुल्लू जिले में लैंड स्लाइड।
- हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हुई ।
- मणिकर्ण में गुरूद्वारा के पास की घटना।
हिमाचल प्रदेश।Landslide In Himachal : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से इस वक्त एक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
बताया गया कि, मणिकर्ण के गुरुद्वारा के पास अचानक पहाड़ से मलबा गिरने लगा। देखते ही देखते पूरा इलाका धूल और पत्थरों से भर गया, जिससे वहां मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।
Landslide In Himachal : वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके।

Facebook



