Uttarakhand Road Accident News : ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, 11 यात्री गंभीर रूप से हुए घायल
Uttarakhand Road Accident News : उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रोला और सूमो गाड़ी
Uttarakhand Road Accident News
श्रीनगर : Uttarakhand Road Accident News : उत्तराखंड के श्रीनगर में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ट्रोला और सूमो गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में सूमो में सवार सभी 11 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
आमने-सामने टकराए दो वाहन
Uttarakhand Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना बागवान क्षेत्र में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई। सूमो गाड़ी (यूए 07एम5229) श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला (पीबी 13 बीआर 4640) से उसकी टक्कर हो गई। सूमो में 11 लोग सवार थे। इस हादसे की सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कीर्तिनगर के श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो का आगे का हिस्सा अंदर धंस गया।
अलग-लग जगहों के हैं सभी घायल
Uttarakhand Road Accident News : घायलों में चार यात्री अहमदाबाद गुजरात के, तीन दिल्ली के और एक-एक गाजियाबाद तथा मथुरा का है। वाहन चालक ऋषिकेश का रहने वाला है। एक यात्री कहां से है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है ट्रोला का जो चालक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद से ट्रोला चालक फरार है।

Facebook



