Delhi IAS Transfer: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ  23 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली पदस्थापना

देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ  23 IAS अफसरों का तबादला, Major administrative reshuffle late night, 23 IAS officers transferred simultaneously

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 12:33 AM IST
,
Published Date: June 16, 2025 10:50 pm IST
Delhi IAS Transfer: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ  23 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली पदस्थापना
HIGHLIGHTS
  • दिलराज कौर बनीं प्रधान सचिव, समाज कल्याण और SC/ST/OBC विभाग का भी प्रभार।
  • नंदिनी पालीवाल को व्यापार एवं कर विभाग की कमान मिली।
  • निहारिका राय को DTC का अध्यक्ष और प्रिंस धवन को DTC के MD की जिम्मेदारी दी गई।

नई दिल्लीः Delhi IAS Transfer: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित या नया प्रभार सौंपा है। सरकार द्वारा 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है तथा उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Read More : Ladli Behna Yojana Amount Increased: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों के खाते में इतने रुपए भेजगी सरकार, सीएम मोहन यादव ने बरेली को नगर पालिका बनाने का किया ऐलान 

Delhi IAS Transfer: वहीं वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी। शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे। नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Read More : Hot Sexy Video: डीपनेक कपड़े में देसी भाभी ने दिखाए नखरे, देखकर मचल उठा युवाओं को दिल, अब वीडियो हुआ वायरल 

इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। विशेष सचिव (ऊर्जा) और दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का प्रभार संभाल रहे 2011 बैच के अधिकारी रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे। विद्युत विभाग में धवन की जहग अब रवि दाधीच को तैनात किया गया है।

कितने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं?

कुल 23 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण या उन्हें नया प्रभार सौंपा गया है।

दिलराज कौर को क्या जिम्मेदारी दी गई है?

उन्हें प्रधान सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग) नियुक्त किया गया है और समाज कल्याण व SC/ST/OBC विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

दिल्ली के नए परिवहन आयुक्त कौन हैं?

परिवहन आयुक्त निहारिका राय ही बनी रहेंगी, लेकिन अब उन्हें DTC अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।

शिक्षा विभाग की नई जिम्मेदारी किसे मिली है?

पांडुरंग के. पोल अब उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रश्मि सिंह को कौन सा विभाग सौंपा गया है?

रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव बनाया गया है।