प्रमुख IAS अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल, VISL को मिला नया प्रबंध निदेशक..देखें पूरी लिस्ट
पलक्कड़ कलेक्टर जोशी मृण्मय शशांक, राज्य मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पदभार संभालेंगे। वह केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। बी. अशोक, प्रमुख सचिव, कृषि विभाग, कृषि उत्पादन आयुक्त का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
Major reshuffle in portfolios of prominent IAS officers in kerala
Major reshuffle in portfolios of prominent IAS officers in kerala
तिरुवंतपुरम। राज्य सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आईएएस अधिकारियों के तबादले व पदस्थापना के आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक प्रणबज्योति नाथ, सचिव, जल संसाधन विभाग, का तबादला कर दिया गया है और एम. शिवशंकर की जगह सचिव, खेल और युवा मामले विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है, जो 31 जनवरी को सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे पशुपालन और डेयरी विकास और संग्रहालय (चिड़ियाघर) विभागों के पूर्ण अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
VISL के नए एमडी
वहीं राज्य मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रूप में कार्यरत गोपालकृष्णन के को विझिंजम इंटरनेशनल सी पोर्ट लिमिटेड (वीआईएसएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। वे विझिंजम बंदरगाह परियोजना के संबंध में पुनर्वास मुद्दों को हल करने के लिए गठित निगरानी समिति के अध्यक्ष का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
पलक्कड़ कलेक्टर जोशी मृण्मय शशांक, राज्य मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पदभार संभालेंगे। वह केरल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।
बी. अशोक, प्रमुख सचिव, कृषि विभाग, कृषि उत्पादन आयुक्त का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
सांस्कृतिक मामलों के विभाग की प्रधान सचिव रानी जॉर्ज का तबादला कर उन्हें सामाजिक न्याय विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का मौजूदा अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
अशोक कुमार सिंह को सचिव जल संसाधन विभाग लगाया गया है। अधिकारी तटीय नौवहन और अंतर्देशीय नेविगेशन विभाग और प्रबंध निदेशक, केरल सिंचाई अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
सहकारिता विभाग की सचिव मिनी एंटनी सांस्कृतिक मामलों के विभाग का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।
Major reshuffle in portfolios of prominent IAS officers in kerala
पत्तन विभाग के सचिव बीजू के का तबादला कर सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है। अधिकारी के पास बंदरगाह विभाग का पूरा अतिरिक्त प्रभार होगा और वह अन्य प्रभारों से मुक्त होगा।
लोक निर्माण विभाग के सचिव अजीत कुमार का तबादला कर सचिव श्रम एवं कौशल विभाग लगाया गया है। विशेष अधिकारी, राजधानी क्षेत्र विकास परियोजना-द्वितीय के मौजूदा अतिरिक्त प्रभार के अलावा अधिकारी सैनिक कल्याण विभाग का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
एम.जी. राजमणिक्कम, ग्रामीण विकास आयुक्त, मौजूदा अतिरिक्त प्रभार के अलावा, विशेष सचिव, राजस्व (देवस्वोम) विभाग का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
सर्वेक्षण और भूमि अभिलेख विभाग के निदेशक श्रीराम संबाशिव राव को लोक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक सुभाष टीवी का तबादला कर निदेशक अनुसूचित जाति विकास विभाग लगाया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. चित्रा एस. का तबादला कर उन्हें पलक्कड़ का जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
स्नेहिल कुमार सिंह, निदेशक, केरल राज्य आईटी मिशन, मौजूदा अतिरिक्त प्रभारों के अलावा परियोजना निदेशक, ई-स्वास्थ्य का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
अनुसूचित जाति विकास विभाग की निदेशक अंजू के.एस. का तबादला कर कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग का निदेशक लगाया गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में तबादले का सिलसिला जारी, कोई थाना प्रभारियों को किया गया इधर उधर, SSP ने जारी किया आदेश…
READ MORE: शेयर निवेशकों को संतुलित बजट की उम्मीद, रोजगार सृजन पर जोर देगी सरकार

Facebook



