मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

कोच्चि, 20 अक्टूबर (भाषा) मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने मंगलवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल पृथकवास में हैं।

वे दीजो जोस एंथनी की फिल्म ‘जन गण मन’ की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए। वह सात अक्टूबर से शूटिंग कर रहे थे।

सुकुमारन ने ट्विटर पर लिखा, “हमने कोविड-19 नियमों और सभी सुरक्षा एहतियातों का सख्ती से पालन कर रहे थे। नियम के अनुसार शूटिंग में शामिल सभी लोगों की जांच की गई थी और अदालत के दृश्यों की शूटिंग के आखिरी दिन फिर से जांच की गई।”

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश इस बार मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और फिलहाल पृथकवास में हूं। मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और मेरी तबियत ठीक है।”

जांच के बाद सुकुमारन ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को पृथकवास में जाने और जांच कराने की सलाह दी।

भाषा

शुभांशि उमा

उमा