केरल में दो करोड़ रुपये के गांजा जब्ती मामले में मलयालम अभिनेता चाको और भासी से पूछताछ

केरल में दो करोड़ रुपये के गांजा जब्ती मामले में मलयालम अभिनेता चाको और भासी से पूछताछ

केरल में दो करोड़ रुपये के गांजा जब्ती मामले में मलयालम अभिनेता चाको और भासी से पूछताछ
Modified Date: April 28, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: April 28, 2025 11:57 am IST

अलप्पुझा (केरल), 28 अप्रैल (भाषा) मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको और श्रीनाथ भासी सोमवार को केरल के अलप्पुझा जिले में इस महीने की शुरुआत में दो करोड़ रुपये मूल्य का ‘हाइब्रिड गांजा’ जब्त होने के मामले में आबकारी विभाग की टीम के सामने पेश हुए।

राज्य आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दो अप्रैल को तस्लीमा सुल्ताना नामक एक महिला मादक पदार्थ तस्कर और उसके साथी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया था।

आबकारी अधिकारियों को दिए गए महिला के बयान के अनुसार, प्रतिबंधित मादक पदार्थ को पर्यटन और फिल्म उद्योग में वितरण के लिए राज्य में लाया गया था। महिला ने दावा किया कि वह फिल्मी हस्तियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करती थी और उसने दो प्रमुख अभिनेताओं के नाम भी बताए।

 ⁠

महिला के इस बयान और उसके बाद की जांच के आधार पर आबकारी विभाग ने चाको और भासी को नोटिस जारी किया। अभिनेताओं के अलावा, आबकारी अधिकारियों ने जांच के तहत एक महिला मॉडल को भी बुलाया है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में