इस राज्य में कचरे से होगी कमाई, न बेचना है न खरीदना फिर भी मिल सकते है 2500 रुपये, जाने कैसे..

इस राज्य में कचरे से होगी कमाई, न बेचना है न खरीदना फिर भी मिल सकते है 2500 रुपये, जाने कैसे..

Malinya Muktam Nava Kerlam Mission

Modified Date: June 11, 2023 / 06:34 am IST
Published Date: June 11, 2023 6:33 am IST

तिरुअनंतपुरम: अब आप कचरे से कमाई कर सकते है। रुकिए हमारा मतलब कचरा बेचकर या खरीदकर नहीं बल्कि अलग तरह से कचरे आपके आय का जरिया बन सकता है। (Malinya Muktam Nava Kerlam Mission) यह पूरा अभियान स्वच्छता से जुड़ा है जिसका मकसद शहर को साफ़ सुथरा रखना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना, मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की बोगी हुई डिरेल, कोई हताहत नहीं

दरअसल केरल की सरकार लोगों द्वारा सड़कों और खुले सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की समस्या को देखते हुए अब उन सभी लोगों को पुरस्कृत करने के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जो इस तरह के कृत्यों की शिकायत करेंगे। लोग प्रत्येक शिकायत के लिए 2,500 रुपये तक अर्जित सकते है। यह प्रदेश को स्वेच्छा रखने कचरा मुक्त बनाने के लिए ‘मालिन्य मुक्तम नवा केरलम’ अभियान का हिस्सा है।

 ⁠

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

स्थानीय स्वशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने इस संबंध में एक ऑर्डर जारी किया, (Malinya Muktam Nava Kerlam Mission) जिसमें आम लोगों को कूड़ेदान के बजाय सार्वजनिक स्थानों, निजी संपत्ति और जल निकायों में ठोस और तरल अपशिष्ट फेंके जाने की रिपोर्ट करने का सुझाव दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown