Congress Steering Committee: एक्शन में मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही उठाया ये बड़ा कदम, CWC भंग कर बनाई नई समिति, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
congress 47-member steering committee, Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे आज एक्शन में दिखे।
Mallikarjun Kharge targeted the Modi government
नई दिल्ली। congress 47-member steering committee, Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे आज एक्शन में दिखे। उन्होंने बदलाव करते हुए बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग कर उसकी जगह 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है। समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी शामिल किया गया है।
read more: गोवर्धन पूजा में जमकर नाचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़िया संस्कृति से सजाया गया CM हाउस
खड़गे की अध्यक्षता में गठित यह अंतरिम समिति तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह लेगा, जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती। बड़ी बात यह है कि इस समिति में पिछली सीडब्ल्यूसी के ज्यादातर सदस्यों को बरकरार रखा गया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को इसमें जगह नहीं दी गई है।
बता दें कि सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है और संचालन समिति अब पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि तक सभी निर्णय लेगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह सत्र अगले साल मार्च में होने की संभावना है।
read more: छात्रा को कॉलेज परिसर के पीछे झाड़ियों में ले गया युवक, दिन दहाड़े लूट ली आबरू
Congress Steering Committee: कांग्रेस महासचिव (संगठन) से मिली सूचना के अनुसार, समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, PL पुनिया, दिग्विजय सिंह शामिल हैं। वेणुगोपाल ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 15 (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है, जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी।’

Facebook



