विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने शोक जताया, जांच की मांग की

विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने शोक जताया, जांच की मांग की

विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने शोक जताया, जांच की मांग की
Modified Date: January 28, 2026 / 10:57 am IST
Published Date: January 28, 2026 10:57 am IST

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

बनर्जी ने घटना की उचित जांच की भी मांग की।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अजित पवार के अकास्मिक निधन से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा उनके साथ सवार अन्य लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मृत्यु हो गई। इस घटना से गहरे शोक में हूं। उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, तथा दिवंगत अजित के सभी मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

उन्होंने कहा, “इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।”

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान हादसे में पवार (66) समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब विमान जिले के बारामती क्षेत्र में उतर रहा था।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में