गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए ममता बनर्जी के पांच जनवरी को सागर द्वीप जाने की संभावना
गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए ममता बनर्जी के पांच जनवरी को सागर द्वीप जाने की संभावना
कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पांच जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप का दौरा करने की संभावना है, जहां वह वार्षिक गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के साथ तैयारी को लेकर बैठक करेंगी और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुरिगंगा नदी पर बनने वाले चार किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला भी रखेंगी। लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को चार वर्षों में पूरा किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नए साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री गंगासागर मेले की अंतिम तैयारियों के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए निरीक्षण करेंगी। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, वह पांच जनवरी को सागर द्वीप पहुंचेंगी, दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की अध्यक्षता करेंगी और छह जनवरी को कोलकाता लौटेंगी।’’
मुख्यमंत्री ने हाल में राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में एक उच्चस्तरीय बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की थी।
मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को लोग गंगासागर में स्नान करते हैं जबकि गंगासागर मेला 10 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



