तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन में गड़बड़ी पर ममता बनर्जी ने ‘साजिश’ की आशंका जताई
तृणमूल की बैठक में माइक्रोफोन में गड़बड़ी पर ममता बनर्जी ने 'साजिश' की आशंका जताई
कोलकाता, 22 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की सोमवार को संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संबोधन माइक्रोफोन की खराबी के कारण कुछ देर बाधित रहा। मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की और ‘साजिश’ की आशंका जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
बैठक के दौरान तकनीकी खराबी सामने आने पर बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि इस व्यवधान को सामान्य घटना कहकर खारिज नहीं किया जा सकता।
नाराज नजर आ रहीं बनर्जी ने कहा, “स्टेडियम में माइक्रोफोन काम क्यों नहीं कर रहे हैं? यह आपकी जिम्मेदारी है। पुलिस निगरानी क्यों नहीं कर रही है? पार्टी कार्यकर्ता मदद क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या यह साजिश है? ऐसा हर दिन क्यों होता है? इस बार मैं कार्रवाई करूंगी।”
बनर्जी द्वारा सोमवार दोपहर को बुलाई गई बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई। हालांकि, उनके भाषण के बीच में ही माइक्रोफोन खराब हो गया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कड़ी टिप्पणी की। नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के बीएलए सदस्यों की उपस्थिति में यह बैठक की गई।
समस्या का तुरंत समाधान हो गया, जिससे कुछ ही मिनटों में बैठक फिर से शुरू हो सकी।
भाषा आशीष नेत्रपाल मनीषा
मनीषा

Facebook



