आई-पैक के कार्यालय पर ईडी छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को निकालेंगे विरोध रैली : ममता

आई-पैक के कार्यालय पर ईडी छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को निकालेंगे विरोध रैली : ममता

आई-पैक के कार्यालय पर ईडी छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को निकालेंगे विरोध रैली : ममता
Modified Date: January 8, 2026 / 07:33 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:33 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को विरोध रैली निकालने की घोषणा की है।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से प्रेरित है। राज्य विधानसभा के लिए इस साल अप्रैल-मई महीने में चुनाव होने की संभावना है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले के लिए बाबूघाट में एक बनाए गए ‘ट्रांजिट कैंप’ का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर वे एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर हम पर हमला करते हैं, मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाते हैं या हमारे दस्तावेज चुराने की कोशिश करते हैं, तो क्या मुझे ऐसे प्रयासों का विरोध नहीं करना चाहिए?’’

बनर्जी ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने सब कुछ चुरा लिया है, सारा डेटा, एसआईआर सूची।’’ उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की ऐसी गतिविधियां ‘‘चुनाव से पहले होती हैं’’।

मुख्यमंत्री ने तलाशी अभियान को लेकर केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘कल मैं जादवपुर 8बी बस स्टैंड से हाजरा चौराहे तक विरोध रैली का नेतृत्व करूंगी।’’ उन्होंने लोगों से इस पांच किलोमीटर से अधिक लंबी रैली में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर उन पर हमला होता है तो वह निश्चित रूप से जवाब देंगी।

ईडी ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन की जांच के तहत बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के लिए अभियान चलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सागर द्वीप (जहां गंगासागर मेला लगता है) को मुख्य भूमि से जोड़ने के लिए मुरीगंगा नदी पर एक पुल की आधारशिला रखी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार 10 वर्षों से अनुरोध करने के बावजूद मेले के लिए कोई धनराशि उपलब्ध नहीं कराती है।

बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने(केंद्र ने) कुंभ मेले के लिए सब कुछ दे दिया, लेकिन यहां एक पैसा भी नहीं दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे न केवल हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस)पर, बल्कि हमारी सरकार पर भी हमले करते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इंसानियत और इंसाफ के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’’

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने दावा किया कि वह सभी धर्मों के सभी लोगों के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि धर्म विभाजन में नहीं बल्कि सबको एक साथ लाने में है।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में