ममता ने एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा, उसे ‘भाजपा आयोग’ करार दिया
ममता ने एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा, उसे 'भाजपा आयोग' करार दिया
बोंगांव, 26 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईर) को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग की आलोचना की व दावा किया कि राज्य के मतुआ बहुल क्षेत्रों में यदि कोई अपने आप को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत विदेशी घोषित करता है, तो उसे ‘तत्काल मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा’।
बनर्जी ने यहां एसआईआर विरोधी रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर उन्हें बंगाल में चुनौती दी गई तो वह पूरे देश में भाजपा की नींव हिला देंगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ‘अब निष्पक्ष संस्था नहीं रहा बल्कि भाजपा आयोग बन गया है’।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने बीजेपी को ‘कई बार’ बताया है कि वह उन्हें राजनीतिक रूप से ‘मुकाबला कर हराने’ में सक्षम नहीं है।
बनर्जी ने यह भी सवाल उठाया कि यदि इसका उद्देश्य ‘अवैध बांग्लादेशियों’ को हटाना है तो एसआईआर भाजपा शासित राज्यों में क्यों किया जा रहा है, उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या भाजपा ‘यह स्वीकार कर रही है कि ‘डबल इंजन’ शासित राज्यों में ‘घुसपैठिया’ हैं’।
उन्होंने दावा किया कि मसौदा मतदाता सूची ‘निर्वाचन आयोग और भाजपा द्वारा निर्मित विनाशकारी स्थिति’ को उजागर करेगी।
बनर्जी ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव नतीजे एसआईआर का परिणाम थे, क्योंकि ‘विपक्ष वहां भाजपा के खेल का अंदाजा नहीं लगा सका।’
उन्होंने कहा, ‘यदि पुनरीक्षण प्रक्रिया दो-तीन वर्षों में पूरी की जाती है तो हम हर संभव संसाधन के साथ इसका समर्थन करेंगे।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



