ममता पहुंचीं जैन के घर, शुभेंदु अधिकारी ने ईडी जांच में ‘दखल’ बताया

ममता पहुंचीं जैन के घर, शुभेंदु अधिकारी ने ईडी जांच में ‘दखल’ बताया

ममता पहुंचीं जैन के घर, शुभेंदु अधिकारी ने ईडी जांच में ‘दखल’ बताया
Modified Date: January 8, 2026 / 01:23 pm IST
Published Date: January 8, 2026 1:23 pm IST

कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर जाने को “असंवैधानिक” और केंद्रीय एजेंसी की जांच में “सीधा हस्तक्षेप” करार दिया।

अधिकारी ने कहा कि ईडी को इस मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ कदम उठाने चाहिए।

भाजपा नेता अधिकारी ने लाउडन स्ट्रीट स्थित जैन के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री और कोलकाता के पुलिस आयुक्त के वहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त का वहां जाना अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप है।”

 ⁠

आई-पीएसी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ का भी कामकाज देखता है।

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी ममता बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान हस्तक्षेप करती रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व में सीबीआई की छापेमारी के दौरान कोलकाता पुलिस के तत्कालीन आयुक्त राजीव कुमार के सरकारी आवास पर भी गई थीं।

भाषा मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में