कभी गरजने वाले प्रवीण तोगड़िया की आंखों में आंसू, जताया एनकाउंटर का डर

कभी गरजने वाले प्रवीण तोगड़िया की आंखों में आंसू, जताया एनकाउंटर का डर

कभी गरजने वाले प्रवीण तोगड़िया की आंखों में आंसू, जताया एनकाउंटर का डर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 16, 2018 7:54 am IST

अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया का ये रूप इससे पहले शायद ही किसी ने कभी देखा होगा। तोगड़िया की छवि एक फायर ब्रांड हिंदुवादी की रही है, लेकिन आज जब वो मीडिया के सामने आए तो उनकी आंखों से आंसू छलकते नज़र आ रहे थे। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उन्हें एक दशक पुराने एक मामले में निशाना बनाया जा रहा है और उनकी आवाज़ कुचलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आई थी, किसी ने उन्हें ये जानकारी दी कि मुझे एनकाउंटर करने की योजना है। 

ये भी पढ़ें- अपनी ‘मुमताज’ के साथ ताज का दीदार करेंगे नेतन्याहू

प्रवीण तोगड़िया 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्ण स्वयंसेवक के तौर पर 1971 में शामिल हुए थे, इसके बाद उन्हें विश्व हिंदू परिषद में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई और राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए महासचिव बनाया गया था। तोगड़िया एक डॉक्टर भी हैं और अहमदाबाद में धनवंतरी अस्पताल की स्थापना में उनका अहम योगदान रहा है। राममंदिर आंदोलन के दौरान और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौर में उनके उग्र हिंदुत्ववादी बयान हमेशा सुर्खियों में होते थे और कई बार भाजपा सरकार के लिए भी परेशानी का सबब भी बनते रहे। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रवीण तोगड़िया के रुतबे में हालांकि कमी आई और आज जिस तरह से प्रेस कांफ्रेंस में वो एक मजबूर व्यक्ति के रूप में सामने आए, भावुक हुए, उससे उनके कतरे जा चुके पर का साफ आभास भी होता है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों का सफाया करने इजरायली सेना की मदद लेगी पुलिस

आपको बता दें कि सोमवार को प्रवीण तोगड़िया के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर आई थी। बाद में वे एक पार्क में बेहोशी की स्थिति में मिले, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद वे प्रेस कांफ्रेंस में सामने आए और कहा कि उन्होंने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया बल्कि राम मंदिर, गोहत्या पर कानून, विस्थापित कश्मीरियों को बसाने और युवाओं के हित में आवाज उठाई।

ये भी पढ़ें- सत्ता तो कृत्रिम चीज है जो बदलती रहती है-मोहन भागवत

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों पर लागत से डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिले, चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए हमेशा प्रयास किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने जनसेवा के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई, लेकिन डॉक्टरों को डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खि‍लाफ सरकार डराने का काम कर रही है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में