ममता ने कूचबिहार में मेडिकल कॉलेज परिसर, नये पुलिस बटालियन का उद्घाटन किया
ममता ने कूचबिहार में मेडिकल कॉलेज परिसर, नये पुलिस बटालियन का उद्घाटन किया
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 15 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का उद्घाटन किया और कहा कि इस सुविधा से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा किया गया है।
बनर्जी ने कहा कि महाराजा दीपेंद्र नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का काम फरवरी 2019 में 25 एकड़ भूमि पर शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 250 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज बनवाया है जिसमें 100 छात्रों का नामांकन हो सकता है, जो डॉक्टर बनकर राज्य की सेवा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संकट से निपटने में पिछले नौ महीने के दौरान जूनियर डॉक्टरों की भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘जूनियर डॉक्टर कोविड योद्धा के तौर पर रोगियों का सहयोग करने के लिए काम कर रहे हैं। वे अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर शानदार काम कर रहे हैं।’’
बनर्जी ने इस अवसर पर रिमोट कंट्रोल के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस की नयी बटालियन का उद्घाटन किया जिसका मुख्यालय मेखलीगंज में होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय राजबंगशी आबादी लंबे समय से जिले में ‘नारायणी’ बटालियन की स्थापना के लिए सरकार से आग्रह कर रही थी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी में गोरखा बटालियन और झाड़ग्राम में जंगलमहल बटालियन का जल्द ही गठन किया जाएगा। नये दस्ते में कम से कम 3500 कर्मियों की भर्ती की जाएगी।’’
भाषा नीरज नीरज मनीषा
मनीषा

Facebook



