नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
बाड़मेर, आठ अक्तूबर (भाषा) पुलिस ने बाड़मेर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गंगाराम को संदेह के आधार पर बुधवार रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपी ने नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म किया था।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
शिव के थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि कथित दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला केवल एक ही व्यक्ति था जिसे पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग का परिचित है। उन्होंने बताया कि हालांकि तथ्यों की पुष्टि के लिये अनुसंधान जारी है।
सांदू ने बताया कि आरोपी पीड़िता के दादा के खेत में मजदूरी किया करता था। उन्होंने बताया कि बुधवार को पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि वह आरोपी को नहीं जानती।
उन्होंने बताया कि कथित दुष्कर्म की घटना मंगलवार शाम शिव थाना क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब पीड़िता के परिजन पंचायत चुनाव में मतदान के लिये गये हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दो अज्ञात व्यक्ति उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गये और वहां उसके साथ कथित दुष्कर्म किया और उसकी फोटो ली।
सांदू ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर बुधवार को दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी)(ए), पोक्सो व आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वहीं राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जिला अस्पताल का दौरा करके पीड़िता से मुलाकात की। बेनीवाल ने पीड़िता को सामान्य वार्ड में भर्ती किये जाने पर आपत्ति जताई। उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पीड़िता को कोटेज वार्ड में स्थानांतरित कर दिया।
भाषा सं कुंज पृथ्वी अमित
अमित

Facebook



