साड़ी व्यापारी से मादक पदार्थ तस्कर बना व्यक्ति गिरफ्तार, 2.76 किलोग्राम चरस बरामद
साड़ी व्यापारी से मादक पदार्थ तस्कर बना व्यक्ति गिरफ्तार, 2.76 किलोग्राम चरस बरामद
नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश से दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में चरस की आपूर्ति करने के आरोप में साड़ी व्यापारी से मादक पदार्थ तस्कर बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 2.5 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी आरोपी जमाल अख्तर अंसारी (39) को पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए अंसारी ने कथित तौर पर कई हथकंडे अपनाए। इनमें हिमाचल प्रदेश जाने से पहले कुछ दिनों तक दिल्ली में रुकना, लौटते समय चंडीगढ़ में ठहरना, निजी बसों से यात्रा न करना और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर ट्रेन से सफर करना शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली, मुंबई और गोवा सहित विभिन्न राज्यों में चरस की आपूर्ति में शामिल था और कथित तौर पर नये साल के दौरान इस प्रतिबंधित पदार्थ को वितरित करने की योजना बना रहा था।
उन्होंने बताया, ‘तलाशी के दौरान उसके पास से 2.760 किलोग्राम चरस बरामद की गई तथा इस संबंध में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अंसारी ने खुलासा किया कि वह पहले साड़ी का व्यवसाय करता था, लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाले भारी मुनाफे ने उसे आकर्षित किया जिसके बाद उसने अंतरराज्यीय स्तर पर चरस की आपूर्ति शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, बरामद खेप मुंबई स्थित एक मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता को पहुंचाई जानी थी।
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत का पता लगाने और मादक पदार्थ के गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
भाषा
प्रचेता मनीषा
मनीषा

Facebook


