यूट्यूब कर्मी होने का दावा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

यूट्यूब कर्मी होने का दावा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

यूट्यूब कर्मी होने का दावा कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: February 25, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: February 25, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) खुद को यूट्यूब कर्मचारी बताकर लोगों को ब्लैकमेल करने और उनके निजी वीडियो को सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर निवासी साहिद को 23 फरवरी को हरियाणा के यमुनानगर से पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहिद के खिलाफ 11 नवंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया था। एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि खुद को यूट्यूब कर्मचारी होने का दावा करते हुए राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और सोशल मीडिया पर उससे जुड़े आपत्तिजनक वीडियो को जारी होने से रोकने के लिए पैसे मांगे।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) आदित्य गौतम ने कहा, ‘‘जांच से पता चला कि राहुल शर्मा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके संदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति के एजेंट के रूप में काम कर रहा था। उसने (राहुल) और साइबर जालसाजों के एक गिरोह ने जबरन वसूली की साजिश रची थी।’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एक निश्चित समयावधि में कई बैंक खातों में 28.61 लाख रुपये डाले।

उन्होंने कहा, ‘‘और पड़ताल करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया था। इन साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की तथा आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो प्राप्त कर लिये। इन तस्वीरों एवं वीडियो का इस्तेमाल उसे (शिकायतकर्ता को) ब्लैकमेल करने के लिए किया गया।’’

साहिद को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस उपायुक्त के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की है और बचपन में ही उसके माता-पिता दोनों चल बसे।

डीसीपी के मुताबिक साहिद पहले एक किसान के रूप में काम करता था और अपने परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद कर रहा था, जिसके कारण वह जबरन वसूली करने वाले गिरोह में शामिल हो गया। साहिद की पांच संतान हैं।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव


लेखक के बारे में